स्नातक पाठ्यक्रम
त्रिवर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम के अन्तर्गत बी0ए0 के अभ्यर्थियों को अपने विषय का चयन निम्नवत् करना हैः-
- अनिवार्य विषय – बी0ए0 भाग-1 व भाग-2 के लिए हिन्दी भाषा तथा सामान्य अंग्रेजी में से किसी एक विषय का तथा बी0ए0 भाग 1, 2 व 3 के लिए शारीरिक शिक्षा का चयन करना अनिवार्य है। पर्यावरण विज्ञान विषय को स्नातक पाठ्यक्रम के किसी वर्ष में उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
- वैकल्पिक विषय-इसके अन्तर्गत निम्नांकित विषयों में से कोई तीन विषय चुने जा सकते हैं-
- हिन्दी साहित्य 2. अंग्रेजी साहित्य
- अर्थशास्त्र 4. राजनीतिशास्त्र
- समाजशास्त्र 6. इतिहास
नोट :-
- स्नातक भाग-2 के चयनित वैकल्पिक विषयों में से कोई 2 विषय स्नातक भाग-3 में चुनें जा सकते हैं।
- शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों को शारीरिक शिक्षा के चयन से छूट होगी।
- पर्यावरण विज्ञान तथा शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांकों की गणना, श्रेणी निर्धारण के उद्देश्य से नहीं की जायेगी परन्तु उनमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम
स्नातक तृतीय वर्ष के चयनित विषयों में से एक विषय को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए चुनना होगा व चयनित विषय में विविध प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय स्तर पर निर्धारित किये जायेंगे। प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता 45 प्रतिशत होगी। केवल निम्नलिखित तीन विषयों में ही स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश होगा।- हिन्दी 60 सीट
- समाज शास्त्र 60 सीट
- राजनीति शास्त्र 60 सीट
सत्र 2020-21 से दो नए डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
- ड्रेस डिजायनिंग एवं टेलरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं आईटी